उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित

By भाषा | Published: May 7, 2021 06:56 PM2021-05-07T18:56:56+5:302021-05-07T18:56:56+5:30

Lion Corona of Etawah Lion Safari in Uttar Pradesh infected | उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के इटावा लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित

बरेली (उप्र) सात मई हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है।

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला है ।

आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ के पी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लॉयन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये थे।

सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई आरटीपीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित मिला है, वहीं एक अन्य शेर का नमूना संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी शेरों के नमूने निगेटिव मिले।

संयुक्त निदेशक ने बताया कि दिल्ली से भी एक शेर का नमूना आया था, जिसकी शुक्रवार को जांच की गई और उसका नमूना निगेटिव पाया गया है।

सिंह के मुताबिक इटावा लायन सफारी के एक शेर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सफारी प्रबंधन और शासन को भेजी जा रही है।

उन्होंने संभावना जतायी की कि जल्द ही कानपुर समेत अन्य चिड़ियाघर से भी शेर, बाघ और समेत अन्य जंगली जानवरों के नमूने कोरोना जांच के लिए आएंगे।

सूत्रों के अनुसार शेरों में लगातार कोरोना संक्रमण मिलने के बाद चिड़िया घरों में हाई अलर्ट होने की संभावना है। विशेषज्ञ का मानना है कि शेरों के मांद की सफाई करने या भोजन देने वाला कर्मचारी संक्रमित न हो, इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lion Corona of Etawah Lion Safari in Uttar Pradesh infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे