केरल: सरकार ने किया ऐलान, निपाह वायरस की शिकार हुई नर्स लिनी के के पति को मिलेगी सरकारी नौकरी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 23, 2018 14:55 IST2018-05-23T14:49:42+5:302018-05-23T14:55:06+5:30

केरल के निपहा वायरस का प्रकोप लोगों की जान ले रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस वायरल से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है।

Lini husband will get govt job and sons will get 10 lakh | केरल: सरकार ने किया ऐलान, निपाह वायरस की शिकार हुई नर्स लिनी के के पति को मिलेगी सरकारी नौकरी

केरल: सरकार ने किया ऐलान, निपाह वायरस की शिकार हुई नर्स लिनी के के पति को मिलेगी सरकारी नौकरी

तिरूवनंतपुरम, 23 मई: केरल के निपहा वायरस का प्रकोप लोगों की जान ले रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस वायरल से अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि कई लोग की हालत गंभीर बनी हुई है। वहींस निपाह वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले लोगों के परिवार को केरल सरकार ने 5 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान किया है। लिनी के परिवार को भी मुआवजे का ऐलान किया गया है।

केरल: निपाह वायरस का प्रकोप जारी, 10 की मौत, कई की हालत गंभीर

खबर के अनुसा नर्स लिनी के पति को सरकार के द्वारा सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके दोनों बच्चों को 10-10 लाख रुपए देगी।  31-वर्षीय लिनी के 7 और 2 साल के दो बच्चे हैं। लिनी कोझीकोड के पेराम्बरा अस्पताल में निपाह वायरस की चपेट में आए पहले मरीज के इलाज करने वाली टीम में शामिल थी।


लिनी का मौत के बाद लिखा गया खत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। लिनी ने खत में लिखा था साजी चेट्टा, मैं बस जा ही रही हूं... मुझे नहीं लगता कि मैं आपको देख पाऊंगी, मुझे माफ करना... हमारे बच्चों का ध्यान रखना...उन्हें अपने साथ खाड़ी देश में ले जाना..वो अकेले न रहें जिस तरह हमारे पिता रहे...मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।

 'हमारे बच्चों का ख्याल रखना'...केरल में निपाह वायरस से मरने वाली नर्स का पति के नाम अंतिम नोट

फिलहाल इस वायरस की चपेट में आए 12 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। ये वायरस इतना खतरनाक है कि अभी तक इसका इलाज भी संभव नहीं हो पाया है। देश भर के लोगों के साथ ये उन लोगों के लिए सबसे चिंता की बात है जो इन छुट्टियों में केरल के लिए घूमने जा रहे हैं। ऐसे में जो लोग केरल घूमने जा रहे हैं उन्हें सावधान रहने की सख्त जरूरत है।

Web Title: Lini husband will get govt job and sons will get 10 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे