'हमारे बच्चों का ख्याल रखना'...केरल में निपाह वायरस से मरने वाली नर्स का पति के नाम अंतिम नोट

By उस्मान | Published: May 22, 2018 05:49 PM2018-05-22T17:49:06+5:302018-05-22T17:49:06+5:30

निपाह वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रही लिनी को पता ही नहीं चला कि न जाने कब वो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई।

Last words of Kerala nurse dies while taking care of Nipah patients | 'हमारे बच्चों का ख्याल रखना'...केरल में निपाह वायरस से मरने वाली नर्स का पति के नाम अंतिम नोट

'हमारे बच्चों का ख्याल रखना'...केरल में निपाह वायरस से मरने वाली नर्स का पति के नाम अंतिम नोट

साजी चेट्टा, मैं बस जा ही रही हूं... मुझे नहीं लगता कि मैं आपको देख पाऊंगी... मुझे माफ करना... हमारे बच्चों का ध्यान रखना...उन्हें अपने साथ खाड़ी देश में ले जाना..वो अकेले न रहें जिस तरह हमारे पिता रहे...मैं आपको बहुत प्यार करती हूं...

यह वो अंतिम शब्द हैं, जो नर्स लिनी पुथुस्सेरी ने अपने पति के लिए लिखे। लिनी केरल में खतरनाक निपाह वायरस का चौथा शिकार बनीं। निपाह वायरस का संक्रमण फैलना जाए इसलिए उनका अंतिम संस्कार भी आनन-फानन में कर दिया गया। 31-वर्षीय लिनी के 7 और 2 साल के दो बच्चे हैं। लिनी कोझीकोड के पेराम्बरा अस्पताल में निपाह वायरस की चपेट में आए पहले मरीज के इलाज करने वाली टीम में शामिल थी।

यह भी पढ़ें- निपाह वायरस से इन 8 आसान तरीकों से बचें

लिनी का यह नोट सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, और पढ़ने वालों की आंखों को नम कर रहा है। बहुत-से लोगों ने युवा नर्स के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। दरअसल निपाह वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रही लिनी को पता ही नहीं चला कि न जाने कब वो इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गई। हालांकि जब उन्हें इसका पता चला तो भी उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं खींचे। उन्होंने मरीजों की सेवा के लिए अपने परिवार का त्याग कर दिया। इस दौरान लिनी ने अपने पति को एक पत्र लिखा।

यह भी पढ़ें- Nipah virus: दुनिया की 10 सबसे खतरनाक बीमारियों में शामिल है NiV

इस बीच केरल के स्वास्थ्य और समाज कल्याण मंत्री केके शैलजा ने कहा है कि सरकार नर्स लिली के मामले को गंभीरता से लेगी और उनके परिवार की सभी संभव आर्थिक मदद देगी। 

(फोटो- सोशल मीडिया) 

Web Title: Last words of Kerala nurse dies while taking care of Nipah patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे