'एमिली इन पेरिस' में अभिनेत्री के साथ-साथ निर्माता की भूमिका भी निभाएंगी लिली कॉलिन्स
By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:02 IST2021-12-20T16:02:28+5:302021-12-20T16:02:28+5:30

'एमिली इन पेरिस' में अभिनेत्री के साथ-साथ निर्माता की भूमिका भी निभाएंगी लिली कॉलिन्स
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर अभिनेत्री लिली कॉलिन्स अपने टेलीविजन शो 'एमिली इन पेरिस' के आगामी दूसरे सीजन को लेकर बेहद उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि इस शो के जरिए उन्हें एक अभिनेत्री के अलावा निर्माता की भूमिका निभाने का भी मौका मिला है।
ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री लिली ने इस शो में एमिली नामक एक अमेरिकी विपणन अधिकारी की भूमिका निभाई है, जो नौकरी की तलाश में फ्रांस जाती है।
शो के पहले सीजन में दिखाया गया था कि एमिली किस तरह से एक नये शहर में खुद को साबित करने की कोशिश करती है। इसके अलावा एमिली अपने नये दोस्तों और निजी जीवन को भी व्यवस्थित करने की कोशिश करती नजर आई।
लिली कॉलिन्स के मुताबिक शो के दूसरे सीजन में एमिली खुद को फ्रांस की संस्कृति में ढालती हुई नजर आएगी।
लिली कॉलिन्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीटीआई-भाषा से एक साक्षात्कार में कहा, "शो के दूसरे सीजन में वह अधिक फ्रेंच बोलती है, वह फ्रेंच कक्षाा में जाती है। वह अपने सहयोगियों और अपने दोस्तों से फ्रांसीसी संस्कृति, फैशन और स्टाइल के बारे में सीखती है और खुद को नये शहर के तौर-तरीकों में पूरी तरह से ढालने की कोशिश करती है।"
लिली ने शो के लेखक एवं निर्देशक डेरन स्टार की भी प्रशंसा की।
'एमिली इन पेरिस' का दूसरा सीजन 22 दिसंबर को डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।