खराब मौसम के बीच बिजली गिरी; दो सगी बहनों की मौत
By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:33 IST2021-06-27T19:33:53+5:302021-06-27T19:33:53+5:30

खराब मौसम के बीच बिजली गिरी; दो सगी बहनों की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश), 27 जून बलिया जिले के बांसडीह कस्बे में रविवार को खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बांसडीह कस्बे के वार्ड नंबर-15 की निवासी पार्वती देवी (32) मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी की रहने वाली अपनी बड़ी बहन भागमनी देवी (38) के साथ आज दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रही थी। इसी बीच तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गयी। बहनें कुछ समझ पाती, उससे पहले ही वह आकाशीय बिजली से झुलस गई तथा उनकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।