उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
By भाषा | Updated: August 16, 2021 15:52 IST2021-08-16T15:52:40+5:302021-08-16T15:52:40+5:30

उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
लखनऊ, 16 अगस्त उत्तर प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
विभाग के बयान के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट जगहों पर भारी बारिश हुई। उसने बताया कि सीतापुर, कन्नौज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, बाराबंकी, लखनऊ, देवरिया और मलिहाबाद (लखनऊ), लखीमपुर खीरी में बारिश हुई।
राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांदा में 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने अनुमान लगाया है कि 17 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बिजली की गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
विभाग के अनुसार 18 अगस्त और 19 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है और गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।