पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
By भाषा | Updated: December 11, 2020 15:10 IST2020-12-11T15:10:49+5:302020-12-11T15:10:49+5:30

पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
भोपाल, 11 दिसंबर पश्चिमी मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्से में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है और अगले दो दिनों में राज्य के पूर्वी हिस्से में भी बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पीके साहा ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में हल्की बौछारों से अधिकतम तापमान में कमी आएगी। इसके अलावा, विशेष रुप से प्रदेश के उत्तरी भाग में सुबह कोहरा होने का अनुमान है।
पश्चिम मध्यप्रदेश के भोपाल, उज्जैन और ग्वालियर संभागों के जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश हुई । उन्होंने बताया कि लगभग 13 दिसंबर तक हल्की बारिश हो सकती है।
साहा ने कहा कि मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में दिसंबर के पहले 10 दिन असामान्य तौर पर गर्म रहे हैं। यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा।
उन्होंने कहा कि बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे में बृहस्पतिवार और शुक्रवार सुबह के बीच अधिकतम तापमान 33.5 और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने कहा कि रीवा जिले में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।