उत्तर प्रदेश में विकास की बत्ती गुल, कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल : अखिलेश यादव

By भाषा | Updated: February 12, 2021 19:35 IST2021-02-12T19:35:55+5:302021-02-12T19:35:55+5:30

Light of development in Uttar Pradesh, corruption in law and order: Akhilesh Yadav | उत्तर प्रदेश में विकास की बत्ती गुल, कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश में विकास की बत्ती गुल, कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल : अखिलेश यादव

लखनऊ, 12 फरवरी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के एक विधायक के बयान और समाचार पत्रों में छपी खबरों की ओर ध्‍यान दिलाते हुए कहा कि भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल है और कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल है।

शुक्रवार को बलिया जिले के एक भाजपा विधायक के कथित बयानों पर छपी खबर के साथ सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, '' इधर बिना बिजली लगे ही मीटर आ गये, उधर भाजपा विधायक ही कह रहे हैं कि पुलिस वाले ही अवैध शराब की भट्टी चलवा रहे।''

यादव ने आगे लिखा, '' मतलब भाजपा के राज में विकास की बत्ती गुल है और कानून-व्‍यवस्‍था में भ्रष्‍टाचार फुल है।''

बलिया जिले के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बृहस्‍पतिवार को आरोप लगाया था कि पुलिस संरक्षण में बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अखिलेश ने एक अन्‍य खबर को भी टैग किया है जिसमें महिलाओं को बिना विद्युतीकरण के ही बिजली के मीटर थमा दिये जाने की खबर छपी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light of development in Uttar Pradesh, corruption in law and order: Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे