दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में एक नक्सली को उम्रकैद

By भाषा | Published: February 2, 2021 04:52 PM2021-02-02T16:52:03+5:302021-02-02T16:52:03+5:30

Life imprisonment to a Naxalite in the murder of two police personnel | दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में एक नक्सली को उम्रकैद

दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में एक नक्सली को उम्रकैद

नागपुर (महाराष्ट्र) दो फरवरी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक अदालत ने मुठभेड़ के दौरान दो पुलिस कर्मियों की हत्या करने के मामले में एक नक्सली को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामला छह साल पुराना है।

आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश बी. एम. पाटिल ने सोमवार को अनिल उर्फ सुकानू सौरी (30) को उम्र कैद की सजा सुनाई। सुकानू छत्तीसगढ़ के कोंडागांव का रहने वाला है।

विज्ञप्ति के अनुसार, आरोपी गढ़चिरौली के गट्टा गांव के जंगल में 22 मई 2015 को नक्सल रोधी अभियान के दौरान पुलिस दल पर हमला करने वाले 60 से 70 नक्सलियों में शामिल था। इस मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी मारे गए थे और कई घायल हो गए थे।

विज्ञप्ति के अनुसार, अदालत ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life imprisonment to a Naxalite in the murder of two police personnel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे