पुडुचेरी, 11 फरवरी उपराज्यपाल किरण बेदी ने पुडुचेरी नगर निगम के पुनर्निर्मित भवन के शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन को स्थगित करने का आदेश दिया है।
बेदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि 14 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस इमारत का खर्च, विश्व बैंक द्वारा दी गई राशि का उपयोग का कर केंद्र सरकार ने उठाया।
उन्होंने कहा कि उद्घाटन समारोह के आयोजक अधिकारी ने समारोह में केंद्र सरकार के किसी अधिकारी को आमंत्रित करने के प्रोटोकॉल की अनदेखी की जो दुखद है।
इमारत के उद्घाटन में आमंत्रित किए गए लोगों में बेदी का नाम भी नहीं था।
उपराज्यपाल ने कहा कि पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन एक ऐतिहासिक क्षण है लेकिन केंद्र सरकार के अधिकारियों को इसमें आमंत्रित न करना दुखद है।
बेदी ने कहा कि उद्घाटन की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।