एलआईसी ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर शुल्क समाप्त किया

By भाषा | Updated: December 3, 2019 06:00 IST2019-12-03T06:00:00+5:302019-12-03T06:00:00+5:30

डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कार्ड के जरिये उसे किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को समाप्त कर दिया है।

LIC terminates fees on credit card payments | एलआईसी ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर शुल्क समाप्त किया

एलआईसी ने क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर शुल्क समाप्त किया

डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कार्ड के जरिये उसे किए जाने वाले सभी भुगतान पर सुविधा शुल्क को समाप्त कर दिया है। यह शुल्क छूट एक दिसंबर से प्रभावी हो गई है।

एलआईसी ने कहा है कि क्रेडिट कार्ड के जरिये प्रीमियम नवीकरण, नए प्रीमियम या ऋण अथवा पालिसियों पर लिए गए कर्ज के ब्याज के भुगतान पर एक दिसंबर से कोई अतिरिक्त शुल्क या सुविधा शुल्क नहीं लगेगा।

एलआईसी ने कहा कि क्रेडिट कार्ड के जरिये नि:शुल्क लेनदेन की यह सुविधा सभी संग्रहण प्रणालियों-कार्ड रहित भुगतान और कार्ड डिप-सेल्स मशीनों पर स्वाइप पॉइंट पर उपलब्ध होगी। जीवन बीमा बाजार में एलआईसी की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। कंपनी के ग्राहक आनलाइन लेनदेन के माईलिक एप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Web Title: LIC terminates fees on credit card payments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :LICएलआईसी