कर्नाटक में संक्रमण के पांच हजार से कम मामले,120 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: June 20, 2021 09:01 PM2021-06-20T21:01:03+5:302021-06-20T21:01:03+5:30

Less than five thousand cases of infection in Karnataka, 120 patients died | कर्नाटक में संक्रमण के पांच हजार से कम मामले,120 मरीजों की मौत

कर्नाटक में संक्रमण के पांच हजार से कम मामले,120 मरीजों की मौत

बेंगलुरु,20 जून कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से कम नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामले बढ़कर 28.06 लाख हो गए वहीं संक्रमण से 120 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 33,883 हो गई।

राज्य में 8,456 लोगों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, अब तक 26,45,735 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के 4,517 नए मामलों में से 933 मामले बेंगलुरु शहर से हैं।

कर्नाटक में फिलहाल 1,26,813 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य मे संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत और संक्रमण से मृत्यु दर 2.65 प्रतिशत है। शनिवार को संक्रमण से मौत के 120 मामलों में मैसुरु से 17, बेंगलुरु शहर और बेल्लारी से 12, दक्षिण कन्नड और धारवाड़ से 11, मांडया से आठ, दावणगेरे से सात मामले सामने आए।

राज्य में अबतक कुल 3,27,39,539 नमूनों की जांच की गई जिनमें से रविवार को 1,74,521 नमूनों की जांच हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than five thousand cases of infection in Karnataka, 120 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे