इंदौर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, हमले में बच्ची और महिला समेत चार लोग घायल

By भाषा | Updated: March 11, 2021 12:19 IST2021-03-11T12:19:14+5:302021-03-11T12:19:14+5:30

Leopard enters Indore residential area, four people, including child and woman injured in attack | इंदौर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, हमले में बच्ची और महिला समेत चार लोग घायल

इंदौर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, हमले में बच्ची और महिला समेत चार लोग घायल

इंदौर (मध्यप्रदेश), 11 मार्च नजदीकी जंगल से भटक कर यहां रिहायशी इलाके में घुसे एक तेंदुए के हमले में बृहस्पतिवार को एक बच्ची और 30 वर्षीय महिला समेत चार लोग घायल हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लिम्बोदी और इसके आस-पास के रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों में वन कर्मी और चौकीदार भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की मदद से तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी है और लिम्बोदी के आस-पास रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है।

खबर लिखे जाने तक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में छिपकर बैठा था और वन विभाग के कर्मचारी विशेष बंदूक से उसे बेहोश करने के प्रयासों में जुटे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard enters Indore residential area, four people, including child and woman injured in attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे