लोगों के आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:14 IST2021-01-30T18:14:23+5:302021-01-30T18:14:23+5:30

Leopard caught due to people's panic | लोगों के आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया

लोगों के आतंक का कारण बना तेंदुआ पकड़ा गया

कोयंबटूर, 30 जनवरी कोयंबटूर के नजदीक मादुक्कराई में लोगों के भय का सबब बने एक तेंदुए को वन विभाग ने पिंजरा लगा कर पकड़ लिया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तेंदुए के हमले में 20 बकरे और पांच कुत्ते मारे गए हैं, और वह 20 दिन से घूम रहा है, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए ।

उन्होंने बताया कि आज सुबह ग्रामीणों को कुछ आवाज सुनाई दी और उन्होंने देखा की तेंदुआ पिजरे में फंस गया है, इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इसकी सूचना दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को बाघ अभयारण्य में छोड़ने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Leopard caught due to people's panic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे