कोलकाता नगर निकाय चुनाव में वाम दलों का दूसरे स्थान पर आना टीएमसी की रणनीति का हिस्सा: भाजपा

By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:18 IST2021-12-21T20:18:39+5:302021-12-21T20:18:39+5:30

Left coming second in Kolkata civic polls part of TMC's strategy: BJP | कोलकाता नगर निकाय चुनाव में वाम दलों का दूसरे स्थान पर आना टीएमसी की रणनीति का हिस्सा: भाजपा

कोलकाता नगर निकाय चुनाव में वाम दलों का दूसरे स्थान पर आना टीएमसी की रणनीति का हिस्सा: भाजपा

कोलकाता, 21 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि कोलकाता नगर निकाय चुनाव में मत प्रतिशत के मामले में माकपा नीत वाम दलों का दूसरे स्थान पर आना विपक्षी मतों के विभाजन की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की रणनीति का हिस्सा है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 111 अन्य नगर निकायों के चुनाव में यह साबित कर देगी कि टीएमसी का प्रमुख विपक्ष कौन है।

मजूमदार ने दावा किया कि भाजपा को किनारे रखने के टीएमसी के ''गेम प्लान'' का फायदा वाम मोर्चे को हुआ। उन्होंने कहा, ''यह विपक्षी मतों के विभाजन की टीएमसी की रणनीति का हिस्सा है ताकि वह आराम से चुनाव जीत सके।''

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मत प्रतिशत के मामले में वाम मोर्चे के छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचने का टीएमसी स्वागत कर रही है।

मजूमदार से जब यह पूछा गया कि क्या बंगाल में वाम दल भाजपा की तुलना में मजबूत हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ''ऐसी कोई संभावना नहीं है, क्योंकि भाजपा राज्य में मुख्य विपक्षी दल है। ''

उन्होंने दावा किया कि टीएमसी इस बात को लेकर मतदाताओं के बीच असमंजस पैदा कर रही है कि राज्य में कौन मुख्य विपक्षी दल है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ''इसे पश्चिम बंगाल में 111 अन्य नगर निकायों के चुनाव के दौरान समझ में आ जाएगा कि कौन मुख्य विपक्ष है।''

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के कुल 144 वार्डों में हुए चुनाव में वाम मोर्चे को 11.13 फीसदी वोट मिले, जबकि उसने दो सीटें जीतीं। वहीं, भाजपा को 8.94 फीसदी मत मिले और उसने तीन सीटों पर जीत हासिल की। टीएमसी 71.95 प्रतिशत मत हासिल करते हुए 134 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की और उसे 4.47 प्रतिशत मत मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Left coming second in Kolkata civic polls part of TMC's strategy: BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे