एलडीएफ और यूडीएफ कुशासन, भ्रष्टाचार में एक समान हैं: मोदी

By भाषा | Updated: April 2, 2021 21:11 IST2021-04-02T21:11:56+5:302021-04-02T21:11:56+5:30

LDF and UDF are equal in misrule, corruption: Modi | एलडीएफ और यूडीएफ कुशासन, भ्रष्टाचार में एक समान हैं: मोदी

एलडीएफ और यूडीएफ कुशासन, भ्रष्टाचार में एक समान हैं: मोदी

तिरुवनंतपुरम, दो अप्रैल केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों ही मोर्चे कुशासन, भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा के मामले में एक समान हैं।

केरल में शुक्रवार को अपनी दूसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, '' यूडीएफ और एलडीएफ जुड़वा हैं। वे कुशासन, भ्रष्टाचार, राजनीतिक हिंसा, सांप्रदायिकता, जातिवाद और भाई-भतीजावाद आदि मामलों में एक समान हैं।''

पश्चिम बंगाल में वाम दलों और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, '' पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तस्वीर सभी के लिए एकदम साफ है। हर चुनाव के बाद कांग्रेस और वाम दल करीब आ रहे हैं। इस नजदीकी के बाद तथ्यात्मक कदम कांग्रेस और वाम का पूर्ण विलय है। वे इस नए दल को सीसीपी- कामरेड कांग्रेस पार्टी- कह सकते हैं।''

मोदी ने कहा, '' क्योंकि वे जुड़वा हैं इसलिए यूडीएफ में एलडीएफ को परास्त करने का सामर्थ्य एवं इच्छाशक्ति नहीं है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि राजग के समर्थन में इजाफा हुआ है।''

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने पथनमथिट्टा जिले के कोनी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भी दोनों मोर्चों पर प्रहार किए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LDF and UDF are equal in misrule, corruption: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे