वकील के दफ्तर पर छापा : अधिवक्ताओं ने गृह मंत्री से की कार्रवाई की मांग
By भाषा | Updated: December 27, 2020 22:40 IST2020-12-27T22:40:21+5:302020-12-27T22:40:21+5:30

वकील के दफ्तर पर छापा : अधिवक्ताओं ने गृह मंत्री से की कार्रवाई की मांग
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर दिल्ली बार काउंसिल के कुछ पदाधिकारियों और सदस्यों ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि वह अधिवक्ता महमूद प्राचा के परिसर पर दिल्ली पुलिस के छापे को लेकर कार्रवाई करें।
प्राचा उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के कुछ आरोपियों की ओर से मुकदमा लड़ रहे हैं।
शाह को लिखे एक पत्र में वकीलों ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और बार एसोसिएशन तथा बार काउंसिल के बीच आपसी सहमति है कि वकीलों के खिलाफ किसी भी मामले में पुलिस पहले बार एसोसिएशन तथा बार काउंसिल के प्रतिनिधियों को सूचित करेगी और उन्हें विश्वास में लेगी।
दिल्ली बार काउंसिल के उपाध्यक्ष हिमल अख्तर और उसके सदस्यों के. सी. मित्तल तथा राजीव खोसला ने पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस केन्द्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।