अमेठी में वकील की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: May 18, 2021 10:45 IST2021-05-18T10:45:55+5:302021-05-18T10:45:55+5:30

Lawyer shot dead in Amethi | अमेठी में वकील की गोली मारकर हत्या

अमेठी में वकील की गोली मारकर हत्या

अमेठी (उप्र), 18 मई अमेठी जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र के गांव फूला में वकील लल्लन सिंह की सोमवार रात को गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लल्लन सिंह (60) नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सूरज प्रसाद के यहां से सोमवार रात करीब 10 बजे घर वापस आ रहे थे तभी गांव के निकट ही कुछ लोगों ने उनसे मारपीट की तथा उन्हें गोली मार दी। यह मामला पंचायत चुनाव की रंजिश का बताया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लल्लन सिंह को गंभीर अवस्था में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलोई ले गये जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। लखनऊ ले जाते समय इन्हौना के निकट उनकी मौत हो गयी।

पुलिस उपाधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई हैं।

जिला प्रशासन ने घटनास्थल पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyer shot dead in Amethi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे