कानूनविदों की इकाई ने कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ से ‘श्वेत पत्र’ की मांग की

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:57 IST2021-05-28T19:57:22+5:302021-05-28T19:57:22+5:30

Lawmakers' unit demands' white paper 'from WHO on Kovid-19 | कानूनविदों की इकाई ने कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ से ‘श्वेत पत्र’ की मांग की

कानूनविदों की इकाई ने कोविड-19 पर डब्ल्यूएचओ से ‘श्वेत पत्र’ की मांग की

नयी दिल्ली, 28 मई कानूनविदों की एक इकाई ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से आग्रह किया कि वह कोविड-19 के संबंध में सभी वैज्ञानिक और चिकित्सा सूचना जारी करे।

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ जुरिस्ट्स (आईसीजे) ने एक बयान में कहा कि डब्ल्यूएचओ से यह आग्रह करने का निर्णय उन खबरों के मद्देनजर किया गया है जिनमें कहा गया है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति वुहान की एक प्रयोगशाला में हुई थी, न कि वुहान के मांस बाजार में।

आईसीजे ने आह्वान किया कि डब्ल्यूएचओ इस संबंध में एक श्वेत पत्र जारी करे जिससे कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर पूरी दुनिया में उठ रहे संदेहों का समाधान किया जा सके।

इसने कहा, ‘‘यदि श्वेत पत्र के साथ इस तरह की सभी सूचना जारी की जाती है तो इससे डब्ल्यूएचओ की विश्वसनीयता बढ़ेगी।’’

आईसीजे ने विश्व स्वास्थ्य निकाय के महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि विभिन्न देशों में कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को लेकर भारी रोष और चिंता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawmakers' unit demands' white paper 'from WHO on Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे