भारत आए पाकिस्तान के कानून मंत्री, सुषमा स्वराज से की अहम मुलाकात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 17, 2018 09:56 PM2018-08-17T21:56:09+5:302018-08-17T21:58:46+5:30

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दिल्‍ली पहुंचे।

Law Minister of Pakistan meets Sushma Swaraj | भारत आए पाकिस्तान के कानून मंत्री, सुषमा स्वराज से की अहम मुलाकात

भारत आए पाकिस्तान के कानून मंत्री, सुषमा स्वराज से की अहम मुलाकात

नई दिल्ली, 17 अगस्त:  पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग दिल्‍ली पहुंचे। ऐसे में पाकिस्तान कानून एवं सूचना मंत्री सैयद अली जफर भी भारत आए हैं।

ऐसे में सैयद अली जफर ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अपने देश की ओर से संवेदना प्रकट की। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्री विजय गोखले भी बैठक में उपस्थित थे।


हालांकि, बैठक का ब्योरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो पाया है।  ये साफ नहीं हुआ है कि सुषमा से उनकी किन मुद्दों पर बात हुई थी। वहीं, जफर उन विदेशी गणमान्य लोगों में से थे जिन्होंने वाजपेयी की अंत्येष्टि में शिरकत की ।

यह बैठक ऐसे दिन हुई, जब पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली ने देश के नये प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के नाम पर मुहर लगाई है। ये देखना होगा कि भारत आए जफर ने सुषमा से किन मुद्दों पर और क्या बात की है।

(इनपुट भाषा)
 

Web Title: Law Minister of Pakistan meets Sushma Swaraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे