लाइव न्यूज़ :

पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें, राज्यसभा उपसभापति के चुनाव का ऐलान, अमेरिका में सिख युवक पीटा

By रामदीप मिश्रा | Updated: August 6, 2018 18:57 IST

lokmatnews.in आपको दिनभर की पांच बड़ी खबरों को एक साथ उपलब्ध करा रहा, जिसे आप सरसरी निगाह के साथ साथ वितृत भी पढ़ सकते हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 06 अगस्तः राज्यसभा के उप-सभापति चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। इसकी घोषणा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान कर दी। इसके अलावा पेप्सिको की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूई तीन अक्टूबर को अपना पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। वह पिछले 12 साल से अमेरिका की इस प्रमुख फूड और बेवरेज कंपनी की अगुवाई कर रही थी। बता दें, lokmatnews.in आपको दिनभर की पांच बड़ी खबरों को एक साथ उपलब्ध करा रहा, जिसे आप सरसरी निगाह के साथ साथ वितृत भी पढ़ सकते हैं...12 साल बाद पेप्सिको का CEO पद छोड़ेंगी इंद्रा नूई, इनको मिलेगी जिम्मेदारीपेप्सिको की भारतीय मूल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूई तीन अक्तूबर को अपना पद छोड़ेंगी। वह पिछले 12 साल से अमेरिका की इस प्रमुख फूड और बेवरेज कंपनी की अगुवाई कर रही हैं। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की है। नूई ने विश्वास जताया कि इस सोडा और स्नैक्स कंपनी के सर्वश्रेष्ठ दिन अभी आने बाकी हैं। नूई, (62), 3 अक्तूबर को कंपनी के सीईओ का पद छोड़ेंगी। वह पिछले 24 साल से इस कंपनी से जुड़ी हैं। हालांकि, वह 2019 की शुरुआत तक कंपनी की चेयरमैन रहेंगी। पेप्सिको के अध्यक्ष रामोन लागुआर्ता को निदेशक मंडल ने नूई का उत्तराधिकारी चुना है। लागुआर्ता को कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल किया गया है। और पढ़ें...

राज्यसभा उपसभापति चुनावः एनडीए की ओर से JDU सांसद हरिवंश होंगे प्रत्याशी, 9 अगस्त को होगी वोटिंग राज्यसभा के उप-सभापति चुनावों का ऐलान कर दिया गया है। इसकी घोषणा उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को शून्य काल के दौरान कर दी। उन्होंने कहा है कि चुनाव नौ अगस्त को कराया जाएगा। इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने अपने प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा दी है। बताया जा रहा है कि एनडीए की ओर से पत्याशी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के सांसद हरिवंश होंगे। वह अप्रैल 2014 में राज्यसभा के लिए बिहार से चुने गए थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2020 में पूरा होगा।  बता दें कि हरिवंश राय एक अखबार के संपादक रह चुके हैं। और पढ़ें...देवरिया शेल्टर होम केस में डीएम को हटाने का आदेश, सीएम योगी ने भेजी जांच टीमउत्तर प्रदेश के देवरिया शेल्टर होम केस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फौरन एक्शन लेते हुए डीएम सुजीत कुमार को हटाने का आदेश दिया है साथ ही दो अन्य अफसर को भी सस्पेंड किया गया है। रविवार 6 अगस्त को यूपी पुलिस संरक्षण गृह पर छापा मारकर  24 लड़कियों को वहां से मुक्त करवाया था। छापा मारा गया तो  42 में से 18 लड़कियां गायब मिलीं थी। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस शेल्टर होम में देह व्यापार का धंधा पिछले एक सालों से चल रहा था। और पढ़ें...जस्टिस जोसेफ की वरिष्ठता के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के जजों ने CJI से की मुलाकात, उठाए ये गंभीर मुद्दे

जस्टिस के एम जोसफ को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नए विवाद की वजह न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को वरिष्ठता क्रम में तीसरे स्थान पर रखा जाना है। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों ने प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा से इस मुद्दे पर सोमवार को मुलाकात की और केंद्र के फैसले पर अपना विरोध जताया। उधर, इस मुद्दे की गूंज लोकसभा में भी सुनाई पड़ी। न्यायमूर्ति जोसफ को दो अन्य न्यायाधीशों के साथ कल सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ लेनी है। और पढ़ें...

चीन ने किया अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान का सफल परीक्षण, मिसाइल डिफेंस सिस्टम को दे सकता है चकमाचीन ने सोमवार को घोषणा की कि उसने अपने पहले अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान का परीक्षण किया जो परमाणु आयुधों को ले जाने में और मौजूदा मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों को भेदने में सक्षम है। चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस एयरोडाइनामिक्स (सीएएए) ने एक बयान में कहा कि शिंगकोंग-2 शुक्रवार को उत्तरपश्चिम चीन के एक परीक्षण स्थल से प्रेक्षित किया गया। और पढ़ें...देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :इंदिरा नूईसंसद मॉनसून सत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतParliament Session: दलगत राजनीति की भेंट चढ़ता संसदीय कामकाज, लोकसभा में 83 और राज्यसभा में 73 घंटे बर्बाद?

भारतपीएम और सीएम होंगे अरेस्ट?, प्रशांत किशोर ने कहा- बिल के पीछे कोई गलत नीयत न हो तो ठीक, आप 2-4 महीने जेल में हैं तो सत्ता चला नहीं सकते, वीडियो

भारतरोज हंगामा, 30 दिन और केवल 37 घंटे काम?, 21 जुलाई से शुरू और 21 अगस्त को खत्म, 14 सरकारी विधेयक पेश और 12 विधेयक पारित, लोकसभा की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

भारतक्यों खाली पड़े हैं शिक्षकों के दस लाख पद ?

कारोबारOnline Gaming Bill: टीम इंडिया टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11, आईपीएल का ‘माई11 सर्कल’?, बीसीसीआई को लगेगा अरबों का झटका, देखिए आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई