लद्दाख में वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवान का अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 23:30 IST2021-07-04T23:30:48+5:302021-07-04T23:30:48+5:30

Last rites of jawan who lost his life in vehicle accident in Ladakh | लद्दाख में वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवान का अंतिम संस्कार

लद्दाख में वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले जवान का अंतिम संस्कार

भिवानी, चार जुलाई लद्दाख में एक वाहन दुर्घटना में जान गंवाने वाले सेना के जवान विपिन यादव का रविवार को हरियाणा के महेंद्रगढ जिले में स्थित उनके पैतृक गांव कमानिया में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया ।

यादव (24) अपने पिता और बड़े भाई से प्रेरित होकर करीब चार साल पहले सेना में बतौर चालक भर्ती हुए थे और लदाख के लेह में तैनात थे ।

सेना के यूनिट अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि चालक विपिन की मौत शुक्रवार को एक वाहन हादसे में हुयी थी जब उनका वाहन बर्फ के कारण फिसल कर खायी में जा गिरा था।

उल्लेखनीय कि दिवंगत जवान का पार्थिक शरीर रविवार सुबह कमानिया गांव लाया गया। इसके बाद गांव के सैकड़ों युवाओं ने ‘‘जब तब सूरज चांद रहेगा, विपिन यादव तेरा नाम रहेगा’’ के नारे लगाते हुए नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवानों की टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी दी और उनका अंतिम संस्कार किया गया। यादव के बड़े भाई राहुल यादव ने मुखग्नि दी ।

ग्रामीणों ने सरकार से यादव के नाम पर गांव के स्कूल का नामकरण करने की मांग की है।

दूसरी ओर प्रदेश के जींद जिले के रहने वाले सिपाही प्रेमचंद का भी अंतिम संस्कार किया गया। वह बीआरओ में मिजोरम में तैनात थे और कुछ समय से बीमार थे। प्रेमचंद की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी ।

हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने अंतिम संस्कार से पहले उन्हे सलामी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last rites of jawan who lost his life in vehicle accident in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे