लाइव न्यूज़ :

मणिपुर में फिर हुआ बड़े पैमाने पर लोगों का विस्थापन, 2000 लोगों ने ली पड़ोसी राज्य असम में शरण

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 11, 2024 10:56 IST

मणिपुर के जिरीबाम जिले में भड़की हिंसा के कारण लगभग 2,000 लोगों का विस्थापन हुआ है, जिसके कारण सुरक्षा बलों को असम में पड़ोसी कछार जिले को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा है।

Open in App
ठळक मुद्देमणिपुर के जिरीबाम जिले में भड़की हिंसा के कारण लगभग 2,000 लोगों का विस्थापन हुआ हैइस कारण से सुरक्षा बलों को असम में पड़ोसी कछार जिले को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा हैबताया जा रहा है कि विस्थापित लोगों में अधिकांश लोग कुकी और हमार समुदाय के लोग हैं

इंफाल:मणिपुर के जिरीबाम जिले में भड़की हिंसा के कारण लगभग 2,000 लोगों का विस्थापन हुआ है, जिसके कारण सुरक्षा बलों को असम में पड़ोसी कछार जिले को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा है।

समाचार वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार असम के लखीपुर क्षेत्र, जो मणिपुर के जिरीबाम से सटा हुआ है। वहां के विधायक कौशिक राय ने अनुमान लगाया कि लगभग 1,000 लोगों ने कछार में आश्रय मांगा है और ये संख्या लगातार बढ़ रही है।

उनके अनुसार विस्थापित लोगों में अधिकांश लोग कुकी और हमार हैं। ये दोनों बड़ी ज़ो जनजाति का हिस्सा हैं और समूह में मेइतेई लोग भी हैं।

लखीपुर के विधायक कौशिक राय ने कहा, “हमने डीसी और एसपी के साथ सोमवार को लखीपुर में रहने वाले विभिन्न सामुदायिक संगठनों के साथ एक बैठक की, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि मणिपुर भड़कना नहीं फैलना चाहिए। हमारे यहां बंगाली, हिंदी भाषी, बंगाली और मणिपुरी मुस्लिम, बिहारियां, दिमासा, हमार, कुकी, खासी और रोंगमेई सहित अन्य आबादी है। ऐसे लोग हैं, जिन्होंने यहां आश्रय मांगा है लेकिन चाहे कुछ भी हो, असम प्रभावित नहीं होना चाहिए।”

इस बीच कछार के एसपी नुमल महत्ता ने कहा कि लखीपुर उपमंडल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वहां विशेष कमांडो भी तैनात किए गए हैं। जिरीबाम के हमार मिज़ो वेंग का निवासी, जो अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता और अब कछार के हमारखावलीन गांव में रह रहा है। उन लोगों में से था जो अपने परिवार के साथ हिंसा से भाग गए थे। उन्होंने कहा, वे 6 जून की रात को नाव से जिरी नदी पार कर गए।

जब तक वह अपना घर छोड़कर भाग नहीं गए, उनका परिवार राज्य में भीषण संघर्ष के बावजूद जिरीबाम में ही रहा। उन्होंने कहा, "असम में मणिपुर से आश्रय की आने वाले लोगों की बढ़ रही है। अभी यहां लगभग 400 लोग हैं। हम नहीं जानते कि हमारे लिए वापस जाना कब संभव होगा।''

जिला प्रशासन के अनुसार सोमवार तक खेल परिसरों और स्कूलों में आश्रय की तलाश में, जिरीबाम जिले के भीतर स्थापित छह राहत शिविरों में 918 लोग रह रहे हैं। ये बड़े पैमाने पर मैतेई लोग हैं जिन्हें 8 जून को उनके कई घर जला दिए जाने के बाद पुलिस और असम राइफल्स ने शिविरों में भेज दिया था।

इनमें मधुपुर की सुभिता ओकराम भी शामिल हैं। ओकराम फिलहाल जिरीबाम के एक खेल परिसर में एक राहत शिविर में रह रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने गुरुवार को ही अपना गांव छोड़ दिया था क्योंकि हमने सुना था कि आतंकवादी गांवों को घेर रहे हैं। हमने बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन में आश्रय मांगा लेकिन उसके बाद हमें खबर मिली कि हमारे घरों में आग लगा दी गयी है और हमें राहत शिविर में लाया गया। अब, हमें नहीं पता कि हम वापस जा सकते हैं या नहीं।''

टॅग्स :मणिपुरअसम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअसमः एक से ज्यादा शादी किया तो जुर्म?, मुख्यमंत्री हिमंत ने कहा- धर्म से परे और इस्लाम के खिलाफ नहीं?, जानें क्या है कानून

विश्वआबादी बढ़ाने का ये भी एक नायाब तरीका?

भारत"गायक जुबिन गर्ग की मौत स्पष्ट तौर पर हत्या", असम सीएम हिमंत बिस्वा का दावा

भारत'बिना हिंदुओं के दुनिया नहीं रहेगी...', RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मणिपुर में किया बड़ा दावा

क्रिकेटRishabh Pant Captaincy Reaction: टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं क्या?, 1 मैच का कप्तान बनकर खुश नहीं ऋषभ पंत?, वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो