जम्मू-कश्मीर हाईवे पर फिर भूस्खलन: 7000 वाहन फंसे ट्रक ड्राइवरों पर भूखे रहने की नौबत, सरकार से मांगी मदद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 17, 2020 04:41 IST2020-01-17T04:40:50+5:302020-01-17T04:41:15+5:30

श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फ जमने और दृश्यता में कमी के चलते आज सुबह 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं. घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में पूरी रात बर्फबारी होती रही. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आज हवाई यातायात प्रभावित रहा और सुबह विमानों का परिचालन नहीं हो सका.

Landslides again on Jammu and Kashmir highway, 7000 vehicles stranded on truck drivers to stay hungry, government asked for help | जम्मू-कश्मीर हाईवे पर फिर भूस्खलन: 7000 वाहन फंसे ट्रक ड्राइवरों पर भूखे रहने की नौबत, सरकार से मांगी मदद

राजमार्ग बंद होने से कारण सात हजार से ज्यादा वाहन यहां फंसे हुए हैं.

Highlightsबर्फबारी का कहर झेल रहे जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन भी आफत बरपा रहा हैजम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग आज चौथे दिन भी ताजा भूस्खलन की घटनाओं की वजह से बंद रहा.

जबर्दस्त बर्फबारी का कहर झेल रहे जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन भी आफत बरपा रहा है. जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग आज चौथे दिन भी ताजा भूस्खलन की घटनाओं की वजह से बंद रहा. राजमार्ग बंद होने से कारण सात हजार से ज्यादा वाहन यहां फंसे हुए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामबन जिले में भूस्खलन की पांच घटनाएं हुई हैं. बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात डिगडोल, मंकीमोड़, मोउमपासी, पंथियाल और चंद्रकोट में भूस्खलन की घटनाएं हुईं. राजमार्ग के कश्मीर वाले हिस्से में बर्फबारी के चलते यह मार्ग रविवार से ही बंद है और सात हजार से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं.

लगातार चौथे दिन राजमार्ग बंद होने से ट्रक चालकों पर आफत टूट पड़ी है. उनके पास अब भोजन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं. ट्रक चालकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द सामुदायिक रसोई की व्यवस्था करने की मांग की है. इन चालकों ने सरकार से जल्द मार्ग खोलने की अपील की है, ताकि वे जम्मू की ओर जा सकें.

ये चालक पिछले पांच-छह दिन से कश्मीर वाले हिस्से में फंसे हैं. इस बीच, राजमार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन लगातार भूस्खलन होने और चट्टानें गिरने से यातायात बहाल करने में परेशानी आ रही है

श्रीनगर हवाई अड्डे से 15 उड़ानें रद्द

श्रीनगर हवाई अड्डे पर बर्फ जमने और दृश्यता में कमी के चलते आज सुबह 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं. घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में पूरी रात बर्फबारी होती रही. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि आज हवाई यातायात प्रभावित रहा और सुबह विमानों का परिचालन नहीं हो सका. उल्लेखनीय है कि गत 12 और 13 जनवरी को यहां से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, लेकिन 14 जनवरी को कुछ विमानों ने उड़ान भरी थी. कल भी विमानों का परिचालन नहीं हो सका था. 

Web Title: Landslides again on Jammu and Kashmir highway, 7000 vehicles stranded on truck drivers to stay hungry, government asked for help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे