कश्मीर में भूस्खलन, 12 किलोमीटर का सफर तय कर CRPF दल ने पहुंचाया खाना, राजमार्ग पर फंसा था पूरा परिवार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2020 13:25 IST2020-01-08T13:25:38+5:302020-01-08T13:25:38+5:30
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के सहायता डेस्क ‘मददगार’ पर आसिफा नाम की महिला ने सहायता के लिए कॉल की थी । इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तेजी से कार्रवाई की।

आसिफा ने सहायता के लिए सीआरपीएफ के मददगार से संपर्क किया था।
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक महिला और तीन बच्चों सहित फंसे एक परिवार तक खाना पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ के एक दल ने 12 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया।
सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के सहायता डेस्क ‘मददगार’ पर आसिफा नाम की महिला ने सहायता के लिए कॉल की थी । इसके बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने तेजी से कार्रवाई की। यह महिला अपने तीन बच्चों और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ श्रीनगर से जम्मू जा रही थीं, लेकिन भारी भूस्खलन के कारण डिगडोले में फंस गई।
सीआरपीएफ ने ट्विटर पर कहा, ‘‘भारी भूस्खलन के कारण एनएच-44 पर डिगडोले में घंटों से फंसे आसिफा और बच्चों समेत उनके परिवार को पानी, खाना और अन्य सामान उपलब्ध कराने के लिए 157 वीं बटालियन के निरीक्षक रघुवीर के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम ने 12 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया।
आसिफा ने सहायता के लिए सीआरपीएफ के मददगार से संपर्क किया था।’’ संपर्क करने पर सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी ने नव वर्ष के दिन रात करीब साढ़े आठ बजे शिविर छोड़ा मुसीबत में फंसे मुसाफिरों तक पहुंचा।