रिम्स में भर्ती हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, डॉक्टर ने कहा- हालत नॉर्मल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 1, 2018 11:24 AM2018-05-01T11:24:22+5:302018-05-01T11:24:22+5:30

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डिस्चार्ज हो गए हैं।

lalu prasad yadav attacks narendra modi aiims ranchi | रिम्स में भर्ती हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, डॉक्टर ने कहा- हालत नॉर्मल

रिम्स में भर्ती हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, डॉक्टर ने कहा- हालत नॉर्मल

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से डिस्चार्ज हो गए हैं। लालू की एम्स से अचानक हुई छुट्टी से कई तरह के कयास लगाए गए।

AIIMS से डिस्चार्ज होने के बाद गुस्से से तमतमाए लालू यादव, पुलिस वाले पर ऐसे उतारी भड़ास

 इस छुट्टी के बाद लालू समेत कई विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के कहने पर जानबूझकर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है, अभी उनका इलाज भी पूरा नहीं हुआ है। वही, आज सुबह रांची पहुंचने पर तबियत खराब होने पर एक फिर से लालू को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, रिम्स के अस्पतालों ने कहा है कि लालू की तबीयत नॉर्मल है। 

वहीं, लालू ने एम्स से डिस्चार्ज होते समय कहा था, "ये अन्याय है, ये लालू यादव की सेहत बिगाड़ने की साजिश है। मुझे ऐसी जगह भेजा जा रहा है जहाँ कोई मेडिकल सुविधा नहीं है। ये कठिन वक्त है, मैं इसका सामना करूँगा।" लालू यादव ने भी एम्स प्रशासन को पत्र लिखकर माँग की थी कि उन्हें एम्स में ही रखा जाए और रांची मेडिकल कॉलेज न भेजा जाए। 

लालू यादव हुए एम्स से डिस्चार्ज, कहा- मेरी सेहत बिगाड़ने के लिए की गई है साजिश

बता दें, हृदय और किडनी से जुड़ी बीमारियों की वजह से राजद प्रमुख यादव को रांची मेडिकल कॉलेज से नई दिल्ली के एम्स में लाया गया था। एम्स ने लालू यादव को डिस्चार्ज करते हुए एक बयान जारी करके कहा कि राजद प्रमुख को जब लाया गया तो उनकी तबीयत काफी खराब थी और अब वो बेहतर हैं। हालांकि राजद प्रमुख यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि लालू यादव को साजिश के तहत रांची भेजा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में लालू यादव से मुलाकात की।

Web Title: lalu prasad yadav attacks narendra modi aiims ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे