लखीसराय में पकड़उवा विवाह का शिकार हुआ आर्मी में चयनित लड़का, अपहरण कर करा दी शादी, पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद
By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2021 19:08 IST2021-01-07T19:07:50+5:302021-01-07T19:08:57+5:30
बिहार में लखीसराय जिले के बडहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय पंचायत के पश्चिमी टोला में जबरन शादी करा दी. बिहार में एक ऐसी ही कुरीति कभी काफी प्रचलित थी जिसे 'पकडुआ विवाह' कहते हैं.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर ही युवक को बरामद कर लिया है.
पटनाः बिहार में शादी योग्य युवकों का अपहरण कर उनकी शादी करा देने के मामले सामने आते रहे हैं.
इसी कड़ी में लखीसराय जिले के बडहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगासराय पंचायत के पश्चिमी टोला निवासी मनोज कुमार सिंह के एकलौते 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का आज अहले सुबह अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर शादी करवा दी. शादी पड़ोस के पहाड़पुर गांव में मुन्ना सिंह की बेटी से कराई गई है. घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों एवं अपहृत युवक के स्वजनों ने पटना-लखीसराय मार्ग को घंटों जाम कर दिया.
बताया जाता है कि इस बीच अपहरण करने वाले लड़की पक्ष ने दूल्हे की हल्दी की रस्म की तस्वीर वायरल कर दी. युवक की पहचान शिवम कुमार (20 वर्ष) के रूप में हुई है. उसकी नौकरी सेना में लग गई है और हर दिन की तरह अपने साथियों के साथ दौड़ने के लिए अहले सुबह घर से निकला था. उसी दौरान कार पर सवार हो कर हथियार के साथ करीब पांच अपराधी पहुंचे और युवक को अगवा कर लिया गया.
इसके साथ ही उसकी शादी भी जमुई के किसी मंदिर में करा दी गई. इस दौरान जब परिजनों को सूचना मिली तो बडहिया थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर ही युवक को बरामद कर लिया है.
शिवम कुमार को सेना की भर्ती परीक्षा में कलर्क ग्रेड चयन हो चुका है
बताया जाता है कि शिवम कुमार को सेना की भर्ती परीक्षा में कलर्क ग्रेड चयन हो चुका है तथा आगामी 14 जनवरी को उसे अपने कार्यस्थल हैदरबाद में योगदान देने के लिए जाना है. बताया जा रहा है कि शिवम को अगवा कर उसकी शादी जमुई के किसी मंदिर में कराई गई.
पुलिस के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. पुलिस के अनुसार जिस लडकी से शिवम की शादी कराई गई, उसे वह पहले से जानता है. शिवम को जहां से पुलिस ने बरामद किया है, वहां उसकी मौसी रहती है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बडहिया थाना की पुलिस के अलावा एसडीपीओ रंजन कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ गंगासराय पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली.
वैसे, शिवम के परिजनों का शुरू से यह कहना था कि अपहरण पैसों के लिए नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस जांच सभी आशंकाओं पर की गई. बडहिया थाना पुलिस के अनुसार युवक की शादी शादी पड़ोस के पहाड़पुर गांव में मुन्ना सिंह की बेटी से कराई गई है.