लखीमपुर खीरी हिंसा: वीडियो आया सामने! कांग्रेस ने किया शेयर, किसानों को कुचलती दिख रही है गाड़ियां

By विनीत कुमार | Published: October 5, 2021 07:46 AM2021-10-05T07:46:54+5:302021-10-05T07:56:25+5:30

कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया और दावा किया है कि ये लखीमपुर खीरी में हुई घटना का है। इसमें दो गाड़ियां लोगों को कुचलकर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं। इस वीडियो की सच्चाई की फिलहाल हम पुष्टि नहीं कर सकते।

Lakhimpur Khiri Congress shares video showing Jeep running over farmers | लखीमपुर खीरी हिंसा: वीडियो आया सामने! कांग्रेस ने किया शेयर, किसानों को कुचलती दिख रही है गाड़ियां

लखीमपुर खीरी हिंसा:कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो (वीडियो ग्रैब)

Highlightsकांग्रेस ने शेयर किया है वीडियो, दावा- ये लखीमपुर खीरी की घटना का वीडियो है।इस वीडियो में दो गाड़ियां कुछ लोगों को कुचलकर आगे बढ़ती नजर आ रही हैं।रविवार को हुई थी घटना, फिलहाल हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते।

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद मचे विवाद के बीच कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है। कांग्रेस की ओर से सोमवार को ये वीडियो शेयर किया गया और बताया गया कि ये लखीमपुर की घटना का वीडियो है। इस वीडियो में दो गाड़ियां कुछ लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ती दिख रही हैं। 

वीडियो में विरोध कर रहे किसानों के एक समूह को सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है। इसी दौरान एक जीप उन्हें कुचल देती है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स सफेद कमीज और हरे रंग की पगड़ी पहने जीप के बोनट पर गिरा हुआ है और दूसरे खुद को बचाने के लिए किनारे की तरफ कूद रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है। साथ ही गाड़ी कौन चला रहा है, ये भी वीडियो में साफ-साफ नजर नहीं आ रहा है।

इसी वीडियो को आप नेता संजय सिंह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। लखीमपुर में रविवार को हुई घटना में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा सहित 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि गाड़ियां आशीष मिश्रा के लोगों की थी जो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लाने के लिए जा रही थीं। आरोप हैं कि अशीष मिश्रा भी घटनास्थल पर मौजूद थे। हालांकि, आशीष ने दावा किया है कि वह घटना के समय काफिले के किसी भी वाहन में मौजूद नहीं थे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को घोषणा की थी कि उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश इस घटना की जांच कराई जाएगी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने घटना में मारे गए चार किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे के रूप में 45-45 लाख रुपये की भी घोषणा की।

Web Title: Lakhimpur Khiri Congress shares video showing Jeep running over farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे