लाइव न्यूज़ :

लखीमपुर हिंसा: फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा, आशीष मिश्रा और अंकित दास की गन से चली थी गोली

By विनीत कुमार | Updated: November 9, 2021 12:45 IST

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में फायरिंग की पुष्टि हो गई है। किसानों ने इससे पहले हिंसा में फायरिंग किए जाने का मामला उठाया था।

Open in App
ठळक मुद्देफॉरेंसिंक साइंस लेबोरेट्री की रिपोर्ट लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग किए जाने की पुष्टि।इस रिपोर्ट के बाद मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं।इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच को लेकर यूपी सरकार पर नाराजगी जताई थी।

नई दिल्ली: लखीमपुर खीरी में पिछले महीने हुई हिंसा के मामले में चल रही जांच के बीच फॉरेंसिक रिपोर्ट आई है।सूत्रों के अनुसार फॉरेंसिंक साइंस लेबोरेट्री की ओर से मंगलवार को दी गई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि अंकित दास और आशीष मिश्रा के लाइसेंस गन से 3 अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा के दौरान गोली चलाई गई। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे हैं।

लखीमपुर पुलिस ने अंकित दास की रिपीटर (Repeater) और पिस्टल और आशीष मिश्रा की राइफल सहित रिवॉल्वर को जब्त कर लिया था। सभी हथियारों को 15 अक्टूबर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार आशीष मिश्रा के लाइसेंसी असलहे से फायरिंग की पुष्टि हुई है। हालांकि फिलहाल अभी ये बात सामने नहीं आ सकी है कि फायरिंग राइफल या रिवॉल्वर, किससे हुई थी। किसानों ने आरोप लगाया था कि आशीष और अंकित ने हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी।

लखीमपुर हिंसा की घटना में 8 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 4 किसान और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल था। किसानों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में आशीष मिश्रा, आशीष पांडे और लवकुश राणा शामिल हैं।

सुप्रीम कोर्ट जता चुका है मामले की जांच पर नाराजगी

इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच अपेक्षा के अनुरूप न होने की शिकायत करते हुए एसआईटी जांच की निगरानी अलग हाई कोर्ट के एक पूर्व जज से हर रोज कराने का सुझाव दिया।

चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कहा, 'हमने स्टेटस रिपोर्ट देखी है। इसमें में यह कहने के अलावा कुछ भी नहीं है कि कुछ और गवाहों से पूछताछ की गई है। हमने 10 दिन का समय दिया। लेकिन लैब रिपोर्ट नहीं आई है। नहीं, नहीं, नहीं... यह (जांच) उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रही है।’

बता दें कि तीन अक्टूबर को किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कुचल दिया। 

इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी थी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई। किसान नेताओं ने दावा किया है कि उस वाहन में आशीष भी थे जिसने प्रदर्शनकारियों को कुचला था।

टॅग्स :लखीमपुर खीरी हिंसाउत्तर प्रदेशसुप्रीम कोर्टएन वेंकट रमण
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए