लाइव न्यूज़ :

चीनी सेना नहीं हटी पीछे, सैटेलाइट तस्वीरों में गलवान नदी के पास दिखे काले तिरपाल, लगे हैं कई कैंप

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 28, 2020 08:23 IST

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी में पिछले कुछ सप्ताह से अधिक समय से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। चीनी सेना के जवान बड़ी संख्या में पैंगोंग सो समेत अनेक क्षेत्रों में सीमा के भारतीय क्षेत्र की तरफ घुस आए थे।

Open in App
ठळक मुद्देसैटेलाइट तस्वीर में गलवान नदी के तटबंध पर काले तिरपाल से दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के आसपास चीनी सेना की मौजूदगी है।

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले कुछ दिनों से गतिरोध बना हुआ है। इस बीच गालवान घाटी चीनी सैनिकों के मौजूद होने की सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है, जिसमें चीनी सैनिक काले तिरपाल दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ हो गया है कि चीन की सेनाएं अभी पीछे नहीं हटी हैं, बल्कि उसने अपनी सेना को और मजबूती से वहां बढ़ाया है। बता दें, गत 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट तस्वीर में गलवान नदी के तटबंध पर काले तिरपाल से दिखाई दे रहे हैं। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के आसपास चीनी सेना की मौजूदगी है। तस्वीरों से एलएसी के 9 किलोमीटर सेक्टर में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी के 16 कैंपों की मौजूदगी दिखाई दे रही है। 

भारत और चीन ने 22 जून को लेफ्टिनेंट जनरल-रैंक के अधिकारियों ने व्यापक रूप से बातचीत की थी और दोनों देशों ने लद्दाख के सभी विवादास्पद क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से तनाव को कम करने के लिए सहमति व्यक्त की थी। हालांकि, 25 जून और 26 जून के बीच प्लैनेट लैब्स से मिली तस्वीरें एलएसी के पास चीनी सेना की बड़ी मौजूदगी की ओर इशारा करती हैं।

1967 में 300 चीनी सैनिक मारे गए थे

पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण गलवान घाटी क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़का हुआ है। भारतीय सेना ने भी चीन को करारा जवाब दिया है। वर्ष 1967 में नाथू ला में झड़प के बाद दोनों सेनाओं के बीच 15 जून को गलवान घाटी में हिंसक झड़प का सबसे बड़ा टकराव था। उस वक्त टकराव में भारत के 80 सैनिक शहीद हुए थे और 300 से ज्यादा चीनी सैन्यकर्मी मारे गए थे। 

एलएसी पर इन क्षेत्रों में है गतिरोध

भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी में पिछले कुछ सप्ताह से अधिक समय से गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। चीनी सेना के जवान बड़ी संख्या में पैंगोंग सो समेत अनेक क्षेत्रों में सीमा के भारतीय क्षेत्र की तरफ घुस आए थे। भारतीय सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के उल्लंघन की इन घटनाओं पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करती रही है और उसने क्षेत्र में अमन-चैन की बहाली के लिए चीनी सैनिकों की तत्काल वापसी की मांग करती रही है। दोनों पक्षों ने पिछले कुछ दिन में विवाद सुलझाने के लिए श्रृंखलाबद्ध बातचीत की थी। 

टॅग्स :चीनलद्दाख
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक