कोविड टीकों की कमी, सरकार की विफलता के कारण आ सकती है तीसरी लहर: कांग्रेस

By भाषा | Published: July 14, 2021 07:42 PM2021-07-14T19:42:33+5:302021-07-14T19:42:33+5:30

Lack of Kovid vaccines, failure of government may lead to third wave: Congress | कोविड टीकों की कमी, सरकार की विफलता के कारण आ सकती है तीसरी लहर: कांग्रेस

कोविड टीकों की कमी, सरकार की विफलता के कारण आ सकती है तीसरी लहर: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 14 जुलाई कांग्रेस ने बुधवार को देश में कोरोना रोधी टीकों की कमी होने का दावा किया और कहा कि केंद्र सरकार की विफलता के कारण देश कोविड की तीसरी लहर की चपेट में आ सकता है।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार के पास ‘जुमले हैं, टीके नहीं हैं।’

उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जुमले हैं, वैक्सीन नहीं!’’ कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की, उसमें कहा गया है कि कई राज्यों में टीकों की कमी है, हालांकि केंद्र ने इससे इनकार किया है।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया कि वह इस साल के आखिर तक सभी वयस्क नागरिकों का टीकाकरण कर देगी। इसके लिए जरूरी है कि रोजाना टीकों की 80 लाख खुराक दी जाए। इसके बाद भी सिर्फ 34 लाख खुराक रोजाना दी जा रही है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी सरकार की विफलता के कारण तीसरी लहर भारत को बुरी तरह चपेट में ले सकती है।’’ कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आरोप लगाया कि टीकों की कमी और ईंधन की कीमतों में वृद्धि से भाजपा सरकार जनता के घाव पर नमक रगड़ रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टीकाकरण की दर में 60 प्रतिशत की गिरावट आई है और इस सरकार में ईंधन की कीमतों में 63 बार बढ़ोतरी हुई है। भाजपा लोगों के घाव पर नमक रगड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।’’

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास टीकों की 1.51 करोड़ खुराक पड़ी है जिनका अभी उपयोग नहीं हो सका है।

उसने यह भी कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीकों की 39.59 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lack of Kovid vaccines, failure of government may lead to third wave: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे