Kunal Kamra Row: स्टैंड-अप कॉमेडियन के समर्थन में आए आदित्य ठाकरे, पूछा- क्यों माफी मांगे कुणाल कामरा?
By रुस्तम राणा | Updated: March 24, 2025 16:37 IST2025-03-24T16:31:58+5:302025-03-24T16:37:16+5:30
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने भी कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि कॉमेडियन ने कुछ भी गलत नहीं किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने वास्तविकता पेश की। एक गद्दार एक गद्दार है।"

Kunal Kamra Row: स्टैंड-अप कॉमेडियन के समर्थन में आए आदित्य ठाकरे, पूछा- क्यों माफी मांगे कुणाल कामरा?
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा से डिप्टी एकनाथ शिंदे पर किए गए मजाक के लिए माफी मांगने की मांग की। तो वहीं शिवसेना-यूबीटी विधायक आदित्य ठाकरे ने कॉमेडियन का समर्थन करते हुए पूछा है कि कामरा को क्यों माफ़ी मांगनी चाहिए?
ठाकरे ने कहा, "...कुणाल कामरा को माफ़ी क्यों मांगनी चाहिए? अगर यह देशद्रोही और चोर एकनाथ शिंदे हैं, तो कुणाल कामरा को माफ़ी मांगनी चाहिए। लेकिन एकनाथ शिंदे को पहले जवाब देना चाहिए कि वह देशद्रोही हैं या चोर?"
उन्होंने आगे कहा, "15 जनवरी 2023 को मैंने मुंबई सड़क घोटाले का पूरा ब्यौरा लोगों के सामने रखा था...आज मैं उनसे (बीजेपी) अनुरोध करूंगा कि वे जो सवाल उठा रहे हैं, मैंने भी उठाए हैं. एकनाथ शिंदे के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और उन्हें सरकार से हटाया जाना चाहिए और EOW की एक समिति बनाई जानी चाहिए."
नागपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई पर उन्होंने कहा, "बुलडोजर राज तो ठीक है, लेकिन क्या कोरटकर, सोलापुरकर, कोश्यारी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी?..."
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena-UBT MLA Aaditya Thackeray says, "...Why should Kunal Kamra apologize? If this traitor and thief is Eknath Shinde, then Kunal Kamra must apologize. But Eknath Shinde should first answer whether he is a traitor or a thief."
— ANI (@ANI) March 24, 2025
He further says, "On January… pic.twitter.com/dnu7ardrpY
शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने भी कामरा का समर्थन करते हुए कहा कि कॉमेडियन ने कुछ भी गलत नहीं किया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने वास्तविकता पेश की। एक गद्दार एक गद्दार है।" आदित्य ठाकरे और संजय राउत जैसे अन्य शिवसेना नेताओं ने तोड़फोड़ के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की।
फडणवीस ने कामरा को उनके मजाक के लिए फटकार लगाते हुए मांफी मांगने को कहा, जिसमें उन्होंने शिंदे को भाजपा के साथ गठबंधन करने के लिए "देशद्रोही" कहा था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि कॉमेडियन द्वारा अपने डिप्टी का अपमान करने का प्रयास "गलत" था और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।