Kunal Kamra-Eknath Shinde row: मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया?, उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 11:02 IST2025-03-25T11:01:11+5:302025-03-25T11:02:47+5:30

Kunal Kamra-Eknath Shinde row: ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने कहा है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे।

Kunal Kamra-Eknath Shinde row live Mumbai Police issues notice Kunal Kamra 'derogatory' remarks against Deputy CM Shinde | Kunal Kamra-Eknath Shinde row: मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया?, उपमुख्यमंत्री शिंदे के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी

Kunal Kamra-Eknath Shinde row

HighlightsKunal Kamra-Eknath Shinde row: कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। Kunal Kamra-Eknath Shinde row: खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।Kunal Kamra-Eknath Shinde row: अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Kunal Kamra-Eknath Shinde row: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा को नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि कामरा को उनके खिलाफ दर्ज प्रकरण के सिलसिले में यहां खार पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘हमने कामरा को प्रारंभिक नोटिस जारी किया है। उनके खिलाफ मामले की जांच शुरू हो गई है।’’

‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ किए जाने की आलोचना की, जहां ‘कॉमेडी शो’ रिकॉर्ड किया गया था।

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है।

उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। शिंदे द्वारा वर्ष 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत किए जाने का जिक्र करते हुए कामरा ने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गीत का संशोधित संस्करण गाया था।

Web Title: Kunal Kamra-Eknath Shinde row live Mumbai Police issues notice Kunal Kamra 'derogatory' remarks against Deputy CM Shinde

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे