Kunal-Eknath Shinde Controversy: बढ़ते विवाद के बीच हैबिटेट स्टूडियो बंद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 24, 2025 13:10 IST2025-03-24T13:08:59+5:302025-03-24T13:10:43+5:30
Kunal-Eknath Shinde Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा द्वारा मुंबई में अपने प्रदर्शन के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है

Kunal-Eknath Shinde Controversy: बढ़ते विवाद के बीच हैबिटेट स्टूडियो बंद, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की थी तोड़फोड़
Kunal-Eknath Shinde Controversy: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा की कथित अपमानजनक टिप्पणी से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद ‘हैबिटेट स्टूडियो’ ने सोमवार को घोषणा की कि उसने परिसर को बंद करने का फैसला किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था।
इस कार्यक्रम में कामरा ने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां संबंधित क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ वही स्थान है जहां विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। स्टूडियो ने सोमवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘‘हमें निशाना बनाकर की गईं हाल की बर्बर घटनाओं से हम स्तब्ध एवं चिंतित हैं और बुरी तरह टूट चुके हैं।’’
#WATCH | Maharashtra | On comedian Kunal Kamra row, Shiv Sena Yuva Sena (Shinde faction) General Secretary Rahool Kanal says, "... We had complained, we had also called the owner (of Habitat set) and told him that there had been 6 FIR against this place in the past... Our message… pic.twitter.com/4jSpSeBsUr
— ANI (@ANI) March 24, 2025
इसने कहा कि कलाकार ‘‘अपने विचारों और रचनात्मक चयन के लिए पूरी तरह से स्वयं जिम्मेदार हैं’’ और कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई सामग्री में स्टूडियो की कभी कोई भूमिका नहीं रही। स्टूडियो ने कहा, ‘‘लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है तथा ऐसा लगता है कि जैसे हम कलाकार के प्रतिनिधि हैं।’’
इसने कहा, ‘‘हम तब तक काम बंद कर रहे हैं जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते। हम चर्चा करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने के लिए सभी कलाकारों, दर्शकों एवं हितधारकों को आमंत्रित करते हैं तथा आपसे मार्गदर्शन करने का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें।’’
#WATCH | Mumbai: Morning visuals from Habitat Comedy Club in Khar, which was vandalised by Shiv Sena (Eknath Shinde faction) workers last night after a backlash which arose after comedian Kunal Kamra's remarks against Maharashtra DCM Eknath Shinde. pic.twitter.com/uBQwvYPIkB
— ANI (@ANI) March 24, 2025
‘हैबिटेट स्टूडियो’ ने सोमवार को इससे पहले साझा किए गए एक पोस्ट में संबंधित वीडियो से आहत सभी लोगों से माफी मांगी। इसने कहा, ‘‘हैबिटेट कुणाल कामरा के हालिया वीडियो के निर्माण में शामिल नहीं है और वह उनके द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता।’’
मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।