कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है जिसमें इंदिरा कैंटीन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को खराब बताया गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार जी परमेश्वर ने बताया कि उन्होंने कमिश्नर से सभी 198 वार्ड से फूड सैंपल की जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने कमिश्नर को सभी 198 वार्ड से सैंपल लेकर उसकी जांच कराने और वह रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्दिरा कैंटीन में मिलने वाला खाना जहरीला है पर यह खाना किसी भी कीमत पर जहरीला नहीं हो सकता। हम लोगों को ऐसा खाना नहीं खिला सकते हैं।'
परमेश्वर की यह टिप्पणी इन्दिरा कैंटीन में मिलने वाले खाने को स्वास्थ के लिए खराब बताने वाली रिपोर्ट के बाद सामने आई है। इन्दिरा कैंटीन कर्नाटक सरकार की खाद्द सब्सिडी कार्यक्रम के अंतर्गत आता है। यह योजना सरकार ने लोगों को कम दाम पर भोजन देने के लिए अगस्त 2017 में शुरू की गई थी।