तेलंगाना में पत्रकारों समेत उच्च जोखिम समूह के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:49 IST2021-05-28T19:49:27+5:302021-05-28T19:49:27+5:30

Kovid vaccination campaign started for people of high risk group including journalists in Telangana | तेलंगाना में पत्रकारों समेत उच्च जोखिम समूह के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत

तेलंगाना में पत्रकारों समेत उच्च जोखिम समूह के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत

हैदराबाद 28 मई तेलंगाना सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों समेत उच्च जोखिम समूह वाले लोगों के लिए शुक्रवार से बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की।

तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने कुछ टीकाकरण केन्द्रों का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस विशेष अभियान के तहत अगले तीन दिनों में 1.4 लाख से अधिक लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में 32 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं जो सात दिन तक चलेंगे। इन केन्द्रों में प्रत्येक दिन करीब 30 हजार लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

टीकाकरण केन्द्र प्रतिदिन सुबह आठ बजे खुल जाएंगे। रेड़ी-पटरी वाले और कुछ किराना दुकानदारों की पहचान कर उन्हें कूपन दिए गए हैं, जिसके तहत वे सीधे आकर टीके लगवा सकेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उच्च जोखिम समूह में करीब 7.75 लाख लोग हैं जिन्हें तीन दिन तक चलने वाले अभियान के तहत टीके लगाए जाएंगे।

सब्जी और फल विक्रेताओं के अलावा टैक्सी और ऑटो चालक तथा नाई का काम करने वाले लोग उच्च जोखिम समूह में आते हैं। यह लोग नियमित तौर पर लोगों के संपर्क में आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination campaign started for people of high risk group including journalists in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे