कोविड-19 : पश्चिम बंगाल ने शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: May 1, 2021 21:12 IST2021-05-01T21:12:58+5:302021-05-01T21:12:58+5:30

Kovid-19: West Bengal prohibits more than 50 people from attending the wedding ceremony | कोविड-19 : पश्चिम बंगाल ने शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई

कोविड-19 : पश्चिम बंगाल ने शादी समारोह में 50 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई

कोलकाता, एक मई पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार को शादी समारोह एवं पारिवारिक कार्यक्रमों में 50 से अधिक मेहमानों के शामिल होने पर रोक लगा दी। अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वहीं राज्य प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर सभी शॉपिंग मॉल, ब्यूटी पार्लर, रेस्तरां, खेल परिसर, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को तत्काल बंद करने को कहा था।

इस आदेश के मुताबिक बाजार भी सुबह सात से 10 बजे तक और शाम को तीन से पांच बजे तक ही खोले जा सकेंगे।

सरकार ने शनिवार को जारी आदेश में कहा, ‘‘स्वास्थ्य सेवा देने वाले प्रतिष्ठान, बिजली, टेलीकॉम, परिवहन, किराना, मांस, मिठाई की दुकानें, दूध आपूर्ति पाबंदियों से मुक्त रहेंगे।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘कल के आदेश की निरंतरता में हमने शादी समारोहों और पारिवारिक कार्यक्रमों में मेहमानों की संख्या 50 तक सीमित करने का फैसला किया है। उन्हें मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के साथ-साथ सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा।’’

इससे पहले राज्य सरकार ने महामारी के हालात में सुधार होने पर शादी समारोहों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: West Bengal prohibits more than 50 people from attending the wedding ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे