दिल्ली में सोमवार को 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए

By भाषा | Updated: February 8, 2021 22:30 IST2021-02-08T22:30:42+5:302021-02-08T22:30:42+5:30

Kovid-19 vaccines were administered to more than 9,700 health workers in Delhi on Monday | दिल्ली में सोमवार को 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए

दिल्ली में सोमवार को 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, आठ फरवरी टीकाकरण अभियान के चौथे सप्ताह में सोमवार को दिल्ली में 9,700 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए गए, जो निर्धारित संख्या का 54 प्रतिशत से कुछ अधिक है।

स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को भी पिछले कुछ दिनों से टीके लगाए जा रहे हैं, जिनमें पुलिस, नागरिक सुरक्षा कर्मी, जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।

इसके अलावा, टीकाकरण के निर्धारित दिनों की संख्या भी बढ़कर अब सप्ताह में छह दिन कर दिए गए हैं। अब सोमवार से लेकर शनिवार तक टीके लगाए जाते हैं, जबकि शुरू में हफ्ते में सिर्फ चार दिन- सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को टीके लगाए जाते थे।

शुरुआत में रफ्तार धीमी होने के बाद पिछले कुछ दिनों में टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ी है।

अधिकारियों ने कहा कि आठ फरवरी को टीकाकरण की लक्षित संख्या 18,000 थी।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "आज, 9,740 लोगों को कोरोना वायरस के टीके लगाए गए और 11 व्यक्तियों में एईएफआई (टीकाकरण के बाद के प्रतिकूल प्रभाव) के मामले सामने आए।"

उल्लेखनीय है कि 16 जनवरी को देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccines were administered to more than 9,700 health workers in Delhi on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे