दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुलिस और सफाई कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:08 IST2021-02-03T21:08:30+5:302021-02-03T21:08:30+5:30

Kovid-19 vaccines to be given to police and sanitation workers from Thursday in Delhi | दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुलिस और सफाई कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे

दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुलिस और सफाई कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे

नयी दिल्ली, तीन फरवरी दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुलिस और सफाई कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों की संख्या लगभग छह लाख है, जिनमें से 3.5 लाख कर्मियों ने टीका लगवाने के लिये पंजीकरण कराया है।

उन्होंने कहा कि शेष कर्मियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में अब सप्ताह में चार दिन के बजाय छह दिन टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण केन्द्रों की संख्या को भी 106 से बढ़ाकर 183 कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccines to be given to police and sanitation workers from Thursday in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे