कोविड-19 टीके की पहली खेप बंगाल पहुंची

By भाषा | Updated: January 12, 2021 15:50 IST2021-01-12T15:50:03+5:302021-01-12T15:50:03+5:30

Kovid-19 vaccine's first batch reached Bengal | कोविड-19 टीके की पहली खेप बंगाल पहुंची

कोविड-19 टीके की पहली खेप बंगाल पहुंची

कोलकाता, 12 जनवरी कोविड-19 टीके की करीब 6.89 लाख डोज की पहली खेप मंगलवार को विशेष विमान से पुणे से यहां पहुंची। यह जानकारी पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कोविड-19 टीके की पहली खेप पुणे से महानगर में दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर पहुंची। इसमें टीके की करीब 6.89 लाख डोज है।’’

अधिकारी ने बताया कि इस खेप को दो वाहनों में हवाई अड्डे से बागबाजार स्थित सरकारी भंडार में लाया जाएगा।

टीके को भंडार से विभिन्न जिलों में बुधवार को भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीके को रखने के लिए बागबाजार भंडार में पांच कूलर और चार फ्रीजर लगाए गए हैं।

भारत में 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होगा और प्राथमिकता के आधार पर करीब तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कार्यकर्ताओं को पहले टीका लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine's first batch reached Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे