महाराष्ट्र में अबतक 57.62 लाख लोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका
By भाषा | Updated: March 28, 2021 23:43 IST2021-03-28T23:43:22+5:302021-03-28T23:43:22+5:30

महाराष्ट्र में अबतक 57.62 लाख लोगों को लगाया गया कोविड-19 टीका
मुंबई, 27 मार्च महाराष्ट्र में 57,62,601 लोगों को अबतक कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार को पूरे राज्य में 2,31,277 लोगों को टीका लगाया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 9,78,391 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है जबकि 4,69,354 अन्य को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
अधिकारी ने बताया कि अग्रिम पंक्ति के कुल 8,18,267 कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि इस श्रेणी के 2,47,596 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।
पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित 40 से 60 साल आयु वर्ग के 6,19,019 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लगाई गई है। 26,29,974 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।