कोविड-19 टीकाकरण : केंद्र के मुताबिक राज्यों के पास अभी टीके की एक करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध

By भाषा | Published: April 30, 2021 03:09 PM2021-04-30T15:09:26+5:302021-04-30T15:09:26+5:30

Kovid-19 Vaccination: According to the Center, more than 10 million doses of the vaccine are available with the states. | कोविड-19 टीकाकरण : केंद्र के मुताबिक राज्यों के पास अभी टीके की एक करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध

कोविड-19 टीकाकरण : केंद्र के मुताबिक राज्यों के पास अभी टीके की एक करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं और अगले तीन दिनों में उन्हें करीब 20 लाख और खुराक मुहैया करा दी जाएंगी।

भारत सरकार अब तक टीके की करीब 16.33 करोड़ खुराक (16,33,85,030) राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त उपलब्ध करा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि इनमें से खराब हुई खुराकों समेत कुल 15,33,56,503 खुराकों का उपभोग हुआ।

मंत्रालय ने कहा, “राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास लगाने के लिये टीकों की एक करोड़ से ज्यादा खुराक (1,00,28,527) उपलब्ध हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में करीब 20 लाख (19,81,110) खुराक और उपलब्ध कराई जाएंगी।”

कोविड महामारी के खिलाफ जंग में भारत सरकार की पांच सूत्रीय रणनीति में टीकाकरण महत्वपूर्ण हैं। टीकाकरण के अलावा रणनीति में जांच, निगरानी, उपचार और कोविड अनुकूल व्यवहार प्रमुख हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 Vaccination: According to the Center, more than 10 million doses of the vaccine are available with the states.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे