कोविड-19 टीकाकरण : दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों को लगा टीका, 24 लोगों पर दिखा प्रतिकूल प्रभाव

By भाषा | Updated: January 21, 2021 22:51 IST2021-01-21T22:51:23+5:302021-01-21T22:51:23+5:30

Kovid-19 vaccination: 5,942 people vaccinated in Delhi on 4th day, 24 people show adverse effects | कोविड-19 टीकाकरण : दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों को लगा टीका, 24 लोगों पर दिखा प्रतिकूल प्रभाव

कोविड-19 टीकाकरण : दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों को लगा टीका, 24 लोगों पर दिखा प्रतिकूल प्रभाव

नयी दिल्ली, 21 जनवरी दिल्ली में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए निर्धारित किये गये चौथे दिन बृहस्पतिवार को 5,900 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। अधिकारियों द्वारा साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को 8,100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें से 73 प्रतिशत को टीका लगाया गया। पिछले तीन दिनों की तुलना में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रही।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली में चौथे दिन 5,942 लोगों ने टीका लगवाया। टीका लगवाने वाले 24 लोगों पर इसके प्रतिकूल प्रभाव नजर आए। ’’

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरूआत 16 जनवरी को हुई थी।

सरकार ने कहा है कि टीकाकरण के बाद इसके गंभीर प्रतिकूल प्रभाव का कोई मामला नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccination: 5,942 people vaccinated in Delhi on 4th day, 24 people show adverse effects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे