दिल्ली में 6,500 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

By भाषा | Updated: January 27, 2021 23:09 IST2021-01-27T23:09:52+5:302021-01-27T23:09:52+5:30

Kovid-19 vaccinated over 6,500 people in Delhi | दिल्ली में 6,500 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

दिल्ली में 6,500 से अधिक लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए

नयी दिल्ली, 27 जनवरी दिल्ली में बुधवार को 6,500 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। शहर में टीकारकण अभियान के तहत बुधवार के लिए निर्धारित लक्ष्य के 80 प्रतिशत मामलों में टीके लगाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को टीकाकरण के लिए लक्षित संख्या 8,100 थी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "27 जनवरी को 6,545 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। 12 लोगों में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के मामले सामने आए।"

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था।

सोमवार को 7,408 (निर्धारित लक्ष्य का 91 प्रतिशत) लोगों को टीके लगाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccinated over 6,500 people in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे