कोविड-19 : बीस लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाला देश का पहला राज्‍य बना उत्तर प्रदेश

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:32 IST2021-03-06T23:32:13+5:302021-03-06T23:32:13+5:30

Kovid-19: Uttar Pradesh becomes the first state in the country to vaccinate more than two million people | कोविड-19 : बीस लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाला देश का पहला राज्‍य बना उत्तर प्रदेश

कोविड-19 : बीस लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाला देश का पहला राज्‍य बना उत्तर प्रदेश

लखनऊ, छह मार्च उत्तर प्रदेश में शनिवार को 22,984 लाभार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया और अब तक राज्य में 20 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

सरकारी बयान में दावा किया गया है कि देश में 20 लाख से अधिक टीका लगाने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है। बयान के अनुसार आज प्रदेश के सभी जिलों में 60 साल से ऊपर एवं 45 र्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग में चिन्हित बीमारियों से ग्रस्त लोगों का टीकाकरण सभी जिला चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेज के साथ निजी अस्पतालों में किया गया।

प्रदेश में टीकाकरण के कुल 346 सत्र आयोजित किए गए और इस दौरान कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन दोनों प्रकार के टीके लगाए गए।

रात आठ बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार कुल 22,984 लोगों को आज टीका लगाया गया। सरकारी बयान के मुताबिक प्रदेश में 14,85,447 लोगों को टीके का पहला डोज और 5,29,142 लोगों को दूसराडोज लगाया गया है। अभी तक कुल 20,14,589 डोज लगाए गए हैं।

यह भी दावा किया गया है कि टीके की खुराक लेने वाले सभी लाभार्थी सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं और आज जिन लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया उनकी द्वितीय खुराक तीन अप्रैल को उसी टीकाकरण स्थल पर दी जाएगी।

आधिकारिक बयान में योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निजी चिकित्सालय प्रत्येक खुराक के लिए 250 रुपये से अधिक का शुल्क ना लें और टीकाकरण की गति को तेज करने के लिए सांसदों, विधायकों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग प्राप्त किया जाए।

प्रदेश के चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों पर आठ मार्च, सोमवार को पुनः 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Uttar Pradesh becomes the first state in the country to vaccinate more than two million people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे