कोविड-19 : थाईलैंड ने भारत से यात्रा पर रोक लगाई

By भाषा | Updated: April 26, 2021 22:33 IST2021-04-26T22:33:33+5:302021-04-26T22:33:33+5:30

Kovid-19: Thailand prohibits travel from India | कोविड-19 : थाईलैंड ने भारत से यात्रा पर रोक लगाई

कोविड-19 : थाईलैंड ने भारत से यात्रा पर रोक लगाई

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल थाईलैंड ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते भारत से लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्ली स्थित थाई दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत से थाईलैंड में एक मई से प्रवेश के लिए गैर थाई नागरिकों को जारी किए गए प्रमाणपत्र रद्द किए जा रहे हैं।

इसने कहा, ‘‘एक मई से भारत से थाईलैंड में प्रवेश के लिए गैर थाई नागरिकों को जारी किए गए प्रमाणपत्र अगले आदेशों तक निलंबित रहेंगे।’’

दूतावास ने पूर्व में कहा था कि वह एक मई, 15 मई और 22 मई को नयी दिल्ली से बैंकॉक के लिए उड़ानों की व्यवस्था करेगा।

इसने अपने नवीनतम बयान में कहा है कि इन उड़ानों में गैर थाई नागरिकों को सवार नहीं होने दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Thailand prohibits travel from India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे