कोविड-19 : नयी लहर के मरीजों में मिल रहे सुस्ती, कमजोरी और दस्त के भी लक्षण

By भाषा | Published: April 5, 2021 05:59 PM2021-04-05T17:59:44+5:302021-04-05T17:59:44+5:30

Kovid-19: Symptoms of lethargy, weakness and diarrhea in new wave patients | कोविड-19 : नयी लहर के मरीजों में मिल रहे सुस्ती, कमजोरी और दस्त के भी लक्षण

कोविड-19 : नयी लहर के मरीजों में मिल रहे सुस्ती, कमजोरी और दस्त के भी लक्षण

इंदौर, पांच अप्रैल मध्य प्रदेश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिले में महामारी की नयी लहर के ज्यादातर मरीजों में सुस्ती, कमजोरी, बदन दर्द और दस्त के लक्षण भी मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 रोकथाम दल के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के प्रमुख अनिल डोंगरे ने "पीटीआई-भाषा" को बताया, "इन दिनों हमें महामारी के ज्यादातर मरीजों में सर्दी, खांसी और बुखार के साथ ही सुस्ती, कमजोरी, बदन दर्द और दस्त के लक्षण भी मिल रहे हैं।"

उन्होंने बताया कि संभवत: कोरोना वायरस के नये प्रकार के फैलाव से महामारी के मरीजों में बदले लक्षण मिल रहे हैं।

डोंगरे ने बताया, "महामारी के ज्यादातर नये मरीजों में एक और बात प्रमुखता से देखी जा रही है कि उन्हें चार-पांच दिन तक लगातार बुखार बना रहता है।"

इस बीच, जिले में कोविड-19 के मरीजों की तादाद नित नये रिकॉर्ड बना रही है। अधिकारियों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में महामारी के 788 नये मरीज मिले जो दैनिक स्तर पर इसके मामलों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

अधिकारियों ने बताया कि करीब 35 लाख की आबादी वाले

जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 73,224 मरीज मिले हैं और इनमें से 974 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Symptoms of lethargy, weakness and diarrhea in new wave patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे