औरंगाबाद, सात मई महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शनिवार आठ मई से छह दिन का लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की गयी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लॉकडाउन शनिवार सुबह सात बजे से शुरू होगा।
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लातूर जिला प्रशासन ने कड़ा लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। यह 13 मई तक लागू रहेगा।’’
लातूर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1195 नए मामले सामने आए थे जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 78,090 हो गयी। इस महामारी के कारण लातूर में अब तक 1467 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 65,015 लोग इस जानलेवा वायरस से उबर चुके हैं।
लातूर में इस समय कोरोना वायरस के 11,608 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।