कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है, निर्वाचन आयोग कराए बंगाल में उपचुनाव: ममता बनर्जी

By भाषा | Updated: June 24, 2021 00:02 IST2021-06-24T00:02:24+5:302021-06-24T00:02:24+5:30

Kovid-19 situation is under control, Election Commission should conduct by-elections in Bengal: Mamata Banerjee | कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है, निर्वाचन आयोग कराए बंगाल में उपचुनाव: ममता बनर्जी

कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है, निर्वाचन आयोग कराए बंगाल में उपचुनाव: ममता बनर्जी

कोलकाता, 23 जून पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव सात दिन के भीतर हो सकते हैं क्योंकि कोविड-19 की स्थिति “नियंत्रण” में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि भारत निर्वाचन आयोग, उप चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी का इंतजार कर रहा है।

बनर्जी ने सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, “अगर ऐसा है तो मैं प्रधानमंत्री से कहूँगी कि वह मंजूरी दें। अभी स्थिति ठीक है लेकिन अगर महामारी की तीसरी लहर आती है तो आप कुछ नहीं कर सकते।”

उन्होंने कहा, “हम इंतजार कर रहे हैं (निर्वाचन आयोग के फैसले का।) उपचुनाव जितना जल्दी हो सके करवाना चाहिए क्योंकि अभी कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इसलिए मुझे लगता है कि सात दिन में वे चुनाव करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इतना ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 situation is under control, Election Commission should conduct by-elections in Bengal: Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे