गोवा में कोविड-19 पाबंदियां सख्ती से लागू

By भाषा | Published: April 30, 2021 11:47 AM2021-04-30T11:47:03+5:302021-04-30T11:47:03+5:30

Kovid-19 restrictions strictly enforced in Goa | गोवा में कोविड-19 पाबंदियां सख्ती से लागू

गोवा में कोविड-19 पाबंदियां सख्ती से लागू

पणजी, 30 अप्रैल तटीय राज्य गोवा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए लगाये गये चार दिन के लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को लोग घरों के अंदर ही रहे और सड़कें सूनी दिखीं।

कोविड-19 संबंधी पाबंदियां बृहस्पतिवार रात नौ बजे से लागू हो गयीं जो सोमवार (तीन मई) सुबह छह बजे तक लागू रहेंगी।

राज्य सरकार ने कहा कि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सड़कों पर इक्का-दुक्का ही वाहन दिखे और पाबंदियों को लागू करने के लिए विशेष कर शहरी इलाकों में सख्त निगरानी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि लोग सहयोग कर रहे हैं और वे अपने-अपने घरों के अंदर ही हैं।

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान गोवा में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है जिसके कारण राज्य प्रशासन ने लोगों की आवाजाही और अन्य सार्वजनिक गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी है।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंद ने बुधवार को पाबंदी की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘साप्ताहिक बाजार लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। कसीनो भी बंद रहेंगे। हालांकि औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी।’’

उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र भी खुले रहेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोवा ईकाई ने लॉकडाउन 15 दिनों के लिए बढ़ाये जाने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 restrictions strictly enforced in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे